मार्च के आखिरी दिन गर्मी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, तापमान 36 डिग्री पार

मौसम में अचानक बढ़ी गर्मी ने कई साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। रविवार को दिन का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी से लोगों के पसीने छूटते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अब रोजाना गर्मी का असर बढ़ेगा। हालांकि आज सोमवार को राजधानी दून में सहित की इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं जिससे बारिश की संभावना बन रही है।

उधर, गर्म हवा और तेज धूप के साथ हल्द्वानी में लगातार दूसरे दिन तापमान ने कई साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। रविवार को हल्द्वानी का तापमान 36.3 डिग्री पहुंच गया जो पिछले 15-16 सालों में सबसे अधिक दर्ज किया गया है।

हल्द्वानी का न्यूनतम 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम 21.4 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इससे पहले 31 मार्च 2021 को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री गया था हालांकि इस बार यह और ज्यादा है। एक दिन पहले शनिवार को भी उमस भरी गर्मी में तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था जो 30 मार्च को 15 सालों में सबसे अधिक रिकार्ड किया गया। पंतनगर विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह के अनुसार इस साल अप्रैल माह में हर दिन तापमान का नया रिकार्ड बनेगा जो कई सालों का कीर्तिमान बनाने जा रहा है।

पिछला लेख एसडीआरएफ दीक्षांत समारोह: देहरादून में नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर नागरिक पुलिस...
अगला लेख New Rules: आज से कई नियमों में होगा बदलाव, पढ़ें कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर सीधा असर
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook